मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर के मिडिल चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। यूपी पुलिस द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज, एनआरसी, सीएए, बेरोजगारी एवं देश मे बढ़ते अपराध के घटनाओं के विरुद्ध पुतला दहन किया गया।
इस दौरान राजद नगर अध्यक्ष रंधीर यादव ने कहा कि एनआरसी एवं सीएए के विरोध में पुतला दहन किया गया हैं। सरकार जल्द सीएए एवं एनआरसी को वापस ले। अन्यथा इसका लगातार विरोध जारी रहेगा।
मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मो मुस्तकीम, रणधीर यादव, गोलडु यादव, राजदीप यादव, बिट्टू यादव, हर्ष यादव, वैभव विकास, लालू यादव, ऋतुराज, सुभाष, विकास, राहुल, अख्तर, राजकुमार, प्रदीप, बबलू, पवन, केके सिंह राठौर, अरविंद यादव, सुशील सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।