मधेपुरा : मुरलीगंज में सीएए के समर्थन में निकाला भव्य जागरूकता रैली  

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में रविवार को दुर्गा मंदिर परिसर से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं विभिन्न दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल जागरूकता रैली निकाली गई। 

विभिन्न दलों के अगुवाई में निकली समर्थन रैली दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्ग जयरामपुर चौक, गौशाला चौक, काशीपुर चौक, गोल बाजार, हाट बाजार, मिडिल चौक होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा कि सीएए को लेकर आमजन को किसी प्रकार की अफवाह में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कानून किसी से नागरिकता छीनने के लिए नहीं है, बल्कि तीन देशों में जो अल्पसंख्यक प्रताड़ित हो रहे हैं। उन्हें नागरिकता देने के लिए यह कानून बनाया गया है।

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी दलों के नेता इस कानून को लेकर आमजनों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। मुसलमानों को भयभीत किया जा रहा है। साथ ही कहा कि देश में रहने वाले नागरिक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वही रैली में शामिल भाजपा नेता संजय सिंह एवं अमित आनंद ने कहा कि सीएए किसी भी धर्म के मौजूदा भारतीय नागरिकों को प्रभावित नहीं करता है। बताया कि 2014 तक भारत मे रह रहे प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने से संबंधित है, ना कि किसी भी व्यक्ति से उनकी नागरिकता छीनना है।

विज्ञापन

रैली में दर्जनों घुड़सवार एवं मोटर साईकिल सवार भी शामिल थे। वहीं रैली को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एएसआई मनोज कुमार, श्यामदेव ठाकुर, राकेश कुमार दल बल के साथ मुस्तैद रहे। मौके पर विश्वहिन्दू परिषद, बजरंग दल, भाजपा कार्यकर्ता, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, श्रीराम सेना के कार्यकर्ता सहित सैकड़ो आमजन मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School