दरभंगा :  राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : राजद के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज NRC, NPR और CAA कानुन के विरोध में पुतला दहन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन हायाघाट चौक पर किया गया।

इसका नेतृत्व राजद प्रखंड संयोजक हायाघाट शयाम किशोर प्रसाद (दिलीप शाह) ने किया, जिसमें युवा राजद के जिला सचिव मो० तहसीन आलम ने कहा की जब तक यह काला कानुन वापिस नहीं लिया जाता तब तक राजद सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रहेगा।

विज्ञापन

इस कार्यक्रम में शामिल राईस अहमद सिद्दीकी आसिफ नोशाद शत्रुघ्न यादव नीरज यादव बैजू यादव मोहन भगत वीरेंद्र यादव दिनेश यादव आसिफ रजा कारी यादव हरी कान्त,मो० ल्लले, रामवृक्ष पासवान सह छात्र राजद दरभंगा नेता मो० आकिब खान जिला सचिव प्रखण्ड अध्यक्ष मो० नाजिश रेहान मो० नवाब के साथ साथ सैकड़ो राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीँ दूसरी तरफ मनीगाछी प्रखण्ड मुख्यालय प्रांगण में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मो० अल्कमा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओ ने नागरिकता संशोधन बिल और एनसीआर के खिलाफ केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।

विज्ञापन

 इस कार्यक्रम के दौरान राजद वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार यादव, विमल यादव, प्रखण्ड प्रमुख पवन कुमार यादव, आशिष यादव, पूर्व प्रमुख निर्मला देवी मो० नासीर, कैलाश सहनी, मो० न्यूटन मो० आजाद, ललित यादव, मो० आजाद, राम कुमार यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। इसके अलावा हनुमाननगर राजद के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दानिश अशरफ ने किया।

मुख्य रूप से राजद के वरिष्ठ नेता उदय शंकर, मो. शाहिद,  बैग साहब, इंद्रजीत जी, बद्री दस जी अरमान जी कांग्रेस नेता मुस्तुफा जी नरेश जी बिस्मिल्लाह खान सुरेन्द्र जी शामिल हुए।


Spread the news
Sark International School