मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा का उद्घाटन किया गया। बैंक का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक महेश दीपचंद्र गोयल, जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया गया।
इस समारोह में भारतीय स्टेट बैंक पूर्णिया अंचल के उप महाप्रबंधक संजय कुमार, जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डा अशोक कुमार यादव, मधेपुरा के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कुमार मिश्रा, यूनिक हीरो शोरूम के प्रोपराइटर अशफाक आलम एवं व्यवसाई मनीष सर्राफ की भी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों का स्वागत शाखा प्रबंधक राजीव रंजन के द्वारा मिथिला की परंपरा पाग और सॉल देकर किया गया।
शाखा के उद्घाटन के दौरान समारोह सभा को संबोधित करते हुए एसबीआई मुख्य महाप्रबंधक महेश दीपचंद्र गोयल ने ग्राहक सेवा के प्रति एसबीआई की प्रतिबद्धता को दोहराया एवं सामाजिक विकास में बैंक को महत्वपूर्ण भागीदार बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैली हुई है। इस शाखा के उद्घाटन के माध्यम से हम सभी ग्राहकों को आशा और विश्वास दिलाते हैं कि हमेशा से हम अपने सभी शाखाओं में अच्छी से अच्छी सुविधा देने को प्रयासरत हैं और इस शाखा में भी सभी ग्राहकों को सभी सुविधाएं दी जाएगी। जिला पदाधिकारी नवदीप ने कहा कि मधेपुरा की गौरव की बात है कि मेडिकल कॉलेज में हम सब की मांग पर स्टेट बैंक के द्वारा नया ब्रांच खोला गया।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज जल्द ही पर देशवासियों को अपनी सेवाएंं देने वाला है और इस समय भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का खुलना तथा इस शाखा का उद्घाटन सीजीएम जैसे बड़ेेे अधिकारियों केे द्वारा किया जाना मधेपुरा के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मधेपुरा जिला के विकास के लिए सीजीएम से आग्रह किया गया है और आशा है कि इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सहयोग दिया जाएगा, जिससे मधेपुरा की जनता को एक नया सौगात मिल सके। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि शाखा के खुलने से मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में हो रही कमी दूर हो जाएगी। आस पास के ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं मिल पाएंगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यहां के लोगों को कोई समस्याएं नहीं होगी. मेडिकल कॉलेज परिसर में पुलिस का टीओपी खोलने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. जिससे यहां के लोगों को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध हो पाएगी।
वही मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डा अशोक यादव ने कहा कि अस्पताल प्रशासन के वर्षों की मेहनत का फल है कि आज यहां एसबीआई का शाखा खोला गया है। जल्द ही अस्पताल भी अपनी सुविधाएं शुरू कर देगी। हम हमेशा प्रयासरत रहते हैं कि यहां के लोगों को अच्छी सी अच्छी सुविधा मिल सके. इसके लिए एसबीआई का शाखा खोला गया है तथा जल्द ही अस्पताल का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एसबीआई शाखा प्रबंधक राजीव रंजन द्वारा सभी अतिथियों एवं ग्राहकों के प्रति आभार प्रकट किया गया एवं ग्राहक सेवा में सर्वोत्तम बनाने के लिए बैंक के संकल्प को दोहराया गया।