मधेपुरा/बिहार : बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 जयपालपट्टी चौक स्थित भुवनेश्वरी मध्य विद्यालय में डीलर संघ की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता डीलर संघ के सदर अनुमंडल अध्यक्ष शैलेंद्र प्रसाद यादव ने की।
बैठक में उपस्थित डीलरों को संबोधित करते हुए अनुमंडल अध्यक्ष्ष शैलेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि एक जनवरी से ही डीलर संघ हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि संघ की मांग को सरकार को मानना होगा, अगर इस हड़ताल की अवधि में कोई भी डीलर अपनी दुकान खोलता है तो उन्हें संघ के अनुसार 51 सौ रुपया जुर्माना के तौर पर वसूला जाएगा, जिसका वहां उपस्थित सभी डीलर ने समर्थन किया और कहा की हम अपनी दुकान किसी भी हालत में हड़ताल की अवधि में नहीं खोलेंगे। क्योंकि हम संघ से बंधे हुए हैं। सरकार हमारी मांग जब तक नहीं मानती है, तब तक हम हड़ताल में रहेंगे।
मौके पर डीलरों ने कहा कि हम सरकार से भी निवेदन करते हैं कि हमारी स्थिति को देखते हुए हमारी आठ सूत्री मांगों को पूरा किया। अपनी मांगों से अवगत कराते हुए डीलरों ने कहा कि जन वितरण विक्रेता को केरल सरकार के तर्ज पर 30 हजार रुपया मानदेय दिया जाए। अनाज में तीन सौ रुपया प्रति क्विंटल कुंतल कमीशन एवं किरासन तेल में तीन रुपया प्रति लीटर कमीशन दिया जाए। पूर्व की भांति अनुकंपा, सप्ताहिक छुट्टी, निलंबन प्रक्रिया लागू करें. जो सरकार के अधीनस्थ पड़ी हुई है।