मधेपुरा : गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से हीं बेहतर समाज का निर्माण संभव-प्रतिकुलपति

Spread the news

ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने वाले कमलेश्वरी बाबू के जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया 

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : केपी काॅलेज के संस्थापक सह संविधान सभा के सदस्य स्वर्गीय कमलेश्वरी प्रसाद यादव की जयंती शनिवार को समारोह पूर्वक धूम धाम से मनाया गया। इससे पहले अतिथियों ने कमलेश्वरी बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किया।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि प्रतिकुलपति प्रो डॉ फारूक अली ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा का अलख जगाने वाले समाजिक पुरौधा स्वर्गीय केपी बाबू सदा याद किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से हीं बेहतर समाज का निर्माण संभव है। वहीं अन्य अतिथियों ने भी स्वर्गीय कमलेश्वरी बाबू को याद कर उनके सपनों को साकार करने के प्रति संकल्पित हुए। कहा कि शिक्षा समस्त संस्कारों की जननी है।

विज्ञापन

समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राजीव मल्लिक, संचालन प्रो अरविंद लाल दास किया। संगीत कला केन्द्र के कलाकारों ने अपने गायन वादन से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें तबला वादक सनोज कुमार, गायक रौशन कुमार, अजना झा, भोला जी के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।

विज्ञापन

मौके पर सीसीडीसी प्रो डॉ भवानंद झा, प्रो नागेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व प्राचार्य डॉ जयनंदन यादव, डॉ ललन प्रसाद अद्री, नपं पार्षद रामजी साहा, डॉ महेन्द्र खिरहरी, डॉ त्रिवेणी साह, प्रो हरि प्रसाद यादव, प्रो जनार्दन यादव, प्रो शब्बीर अहमद, डॉ अमरेन्द्र कुमार, डॉ दीपक कुमार, महेन्द्र यादव, महेश राम, निरज निराला, अशोक पासवान, रतिलाल यादव, सुरज मलिक सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।


Spread the news