मधेपुरा/बिहार : जिला नियोजनालय के अंतर्गत गुरुवार को दो दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित बी एन मंडल स्टेडियम के परिसर में किया गया। यह मेला शुक्रवार को भी आयोजित किया जाएगा।
मेला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, नियोजन सहायक निदेशक, जिला नियोजन पदाधिकारी समेत उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह मेला सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक आयोजित किया गया। इस मेले में भाग लेने वाली सभी कंपनियां निजी क्षेत्र की रही। इस बार के मेले में स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करते हुए स्थानीय नियोजकों को लाभ लेने पर जोर दिया गया। इस मेले में 19 निजी कंपनियों ने भाग लिया तथा 10 विभागों ने अपना स्टॉल लगाकर छात्र-छात्राओं के बीच सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया।
मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं नियोजकों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से हमेशा प्रयास रहता है कि जो जन कल्याणकारी योजनाएं हैं, उनका लाभ समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचे। इस दिशा में छात्र-छात्राओं का मनोबल एवं रोजगारब ढ़ाने के लिए राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं के फल स्वरुप छात्र- छात्राओं ने जो शिक्षा प्राप्त की है, उनका जो अंतिम परिणाम है, वह कहीं ना कहीं अपेक्षा रखती है कि हमारा नियोजन हो सके। यह नियोजन अंतिम चरण भी नहीं है क्योंकि जीवन हमेशा सीखने की प्रवृत्ति रखती है। लेकिन नियोजन होना जीवन का एक महत्वपूर्ण पायदान है।
जहां पर आकर कोई भी व्यक्ति अपनी एवं सामाजिक कार्यों का निर्वहन करता है। इसलिए नियोजन का जीवन में महत्वपूर्ण हिस्सा है. जिसे कोई नकार नहीं सकता है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने सभी स्टॉल पर जाकर संबंधित कंपनी से वार्ता कर आवश्यक सलाह एवं निर्देश दिए।