मधेपुरा : बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम ने मारी बाजी

Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग के 11 वे रोज का मैच टीपी कॉलेज के मैदान पर जेपीसीसी बनाम बीएन मंडल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

बीएन मंडल क्रिकेट टीम के कप्तान जिशु ने टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। जिसमें जिशु कुरेसी ने नावाद 103 रन एवं अरबाज ने 62 रन बनाये। जेपीसीसी के गेंदबाज रोहित, आनन्द एवं अंकुर ने एक-एक विकेट लिए। जबाब में खेलने उतरी जेपीसीसी की टीम सभी विकेट खो कर 220 रन बनाये। जिसमें आनंद ने 70 रन, अंकुर 33 रन एवं पप्पू ने 30 रन बनाये। बीएन मंडल टीम के गेंदवाज जिशु ने तीन विकेट एवं रिसभ ने दो विकेट लिए। इस तरह से बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम पांच रन से यह मैच जीत लिया।

विज्ञापन

 मैच में निर्णायक की भूमिका एवं अमरनाथ निभा रहे थे। वहीं स्कोरर की भूमिका रोनिश राज निभा रहे थे। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, सचिव अमित कुमार आनंद, मधेपुरा सुपर किंग्स सीरीज के सचिव राजेश यादव, लायन जिम के निदेशक बमबम, सुमित, संतोष, अमन श्रीवास्तव समेत अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School