दरभंगा/बिहार : नए कानून सीएए और एनआरसी के विरोध में दरभंगा सहित पूरे भारत मे खलबली मची हुई है। इसी संबंध में आज दरभंगा टावर पर एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने केन्द्र सरकार की नीति की आलोचना की। इससे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर नफीसुल हक रिंकू, रुस्तम कुरैशी, तनवीर आलम, अकरम सिद्दीकी, मकसूद आलम खान, खलिक्कुज्जमां (पप्पू), रेयाज खान कादरी, मोहम्मद उमर, नवाब अख्तर, डॉ. अब्दुस्सलाम खान (मुन्ना खान), डॉ. इमामुल हक, (ईमाम), शाह मो. शमीम, अरशद रहमानी, सरफे आलम (तमन्ना), नवाब अख्तर, इंजीनियर इश्तेयाक उर्फ पप्पू, दीदार हुसैन चाँद, मो. अब्दुल्लाह, रियासत अली, नसीम अख्तर, दीप दुलारे, सिबगतुल्लाह खान (डब्बू खान), डॉ. इमामुल हक, मो. उमर, भूषण मण्डल,