दरभंगा : नए कानून सीएए और एनआरसी के विरोध में दरभंगा टावर पर लोगो ने दिया धरना

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : नए कानून सीएए और एनआरसी के विरोध में दरभंगा सहित पूरे भारत मे खलबली मची हुई है। इसी संबंध में आज दरभंगा टावर पर एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने केन्द्र सरकार की नीति की आलोचना की। इससे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर नफीसुल हक रिंकू, रुस्तम कुरैशी, तनवीर आलम, अकरम सिद्दीकी, मकसूद आलम खान, खलिक्कुज्जमां (पप्पू), रेयाज खान कादरी, मोहम्मद उमर, नवाब अख्तर, डॉ. अब्दुस्सलाम खान (मुन्ना खान), डॉ. इमामुल हक, (ईमाम), शाह मो. शमीम, अरशद रहमानी, सरफे आलम (तमन्ना), नवाब अख्तर, इंजीनियर इश्तेयाक उर्फ पप्पू, दीदार हुसैन चाँद, मो. अब्दुल्लाह, रियासत अली, नसीम अख्तर, दीप दुलारे, सिबगतुल्लाह खान (डब्बू खान), डॉ. इमामुल हक, मो. उमर, भूषण मण्डल,

विज्ञापन

शशि रंजन सिंह, त्रिभुवन यादव, प्रिंस राज, मयंक यादव, जावेद खान, समीर खान, मोहम्मद आरजू, शाहिद अतहर, अकरम सिद्दीकी, अकरम कुरैशी, अर्शी अंसारी, मकसूद आलम खान, मो. आरजू, मो. इकबाल, मो. इब्रारुल हक, जहांगीर कुरैशी, मो. मुमताज हुसैन, राहत अली, जावेद करीम जफर, गुलाम मोहम्मद, मो. सफदर, आस मोहम्मद, हाफिज लईक, मंजर वाजदी, ख्वाजा फरीदुद्दीन, रुस्तम, पप्पू खान, वजाहत हुसैन, मो. जावेद अंसारी, अकबर अली खान, शाहिद अली खान, मो. दुलारे, छोटे कुरैशी, अमन नवाज खान, गुलाम रसूल, साजिद कैसर, सादिक अली खान, मो. आमिर, मो. शेराज, अयाज अहमद आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School