मधेपुरा : मुख्यमंत्री के आगमन से जिला को होगा बहुत ही बड़ा लाभ होगा-मंत्री

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जल जीवन हरियाली को लेकर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं। पानी का जल स्तर नीचे होने से बिहार सरकार काफी चिंतित है। इसलिए बिहार सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली योजना चलाया गया है। इस योजना के अंतर्गत बिहार के सभी पोखर को अतिक्रमण मुक्त कर सफाई करवाया जा रहा है। साथ ही पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे पेड़ पौधे लगाने से हमारे राज्य में हरियाली आएगी एवं हरियाली आने से बारिश होगी। बारिश होने के कारण किसानों को इसका फायदा होगा तथा जलस्तर सही रहेगा।

विज्ञापन

उक्त बातें गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह में प्रेस वार्ता के दौरान अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति मंत्री डा रमेशऋषि देव ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस योजना के तहत पूरे बिहार का दौरा कर आम लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि पेड़ पौधा लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी मधेपुरा का दौरा किए हैं तो मधेपुरा वासियों को कुछ ना कुछ देकर गए हैं। वे यहां की जनता को कभी निराश नहीं करते हैं। बाबा की नगरी सिंहेश्वर धाम में उनका आगमन हो रहा है। इस बार भी नववर्ष को लेकर मधेपुरा की जनता को कुछ ना कुछ देकर जाएंगे। मुख्यमंत्री के मधेपुरा में आने से मधेपुरा जिला को बहुत ही बड़ा लाभ होगा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ जदयू के कार्यकर्ता भी तैयारी में जुटे हुए हैं। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से मधेपुरा की जनता एवं जदयू के कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है।

विज्ञापन

 वहीं जिले में हो रही लगातार हत्या लूट बलात्कार जैसी अन घटनाओं को लेकर मंत्री डा रमेश ऋषिदेव ने कहा कि एक भी अपराधी नहीं बचेंगे। निश्चित तौर पर सभी अपराधी सलाखों के पीछे जाएंगे। बिहार की पुलिस प्रशासन पूरी तरह दुरुस्त होकर कार्य कर रही है। एक भी गुनाहगारों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को जेल के अंदर डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इन गुनाहों में अधिकतर जमीनी विवाद सामने आ रहे हैं। अगर सभी गुनाहों को देखा जाए तो 10 में से आठ गुनाह जमीनी विवाद के होते। इन लोगों को भी बख्शा नहीं जाएगा सभी जेल के अंदर जाएंगे। प्रेस वार्ता के बाद मंत्री द्वारा डायरी एवं कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।

विज्ञापन

मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष प्रो विजेंद्र नारायण यादव, जदयू राज्य परिषद सदस्य प्रो सत्यजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रो सुजीत मेहता, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेश पासवान, कलम जीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा, डीआरओ मधेपुरा डा नीलाकांत, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, सेवादल के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, शंकरपुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू मंडल, बीजेपी घैलाढ़ प्रखंड अध्यक्ष डा हरित कृष्ण समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School