नालंदा : पूरे बिहार में 8 करोड़ पौधे लगाने की योजना, 19 जनवरी को मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगा -मंत्री

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले में एक प्रेस वार्ता कर बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हो रहे जलवायु परिवर्तन को देखते हुए बिहार सरकार गंभीर है और जल, जीवन, हरियाली के माध्यम से जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए अभियान चलाया गया है।

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में 1 दिन में 2 लाख 51 हज़ार पौधे लगाने का लक्ष्य है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा पूरे बिहार में 8 करोड पैधे लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब गद्दी संभाला था तो बिहार में 9 प्रतिशत वन क्षेत्र था जो कि अभियान चलाने के दौरान अब तक पूरे बिहार में 15 प्रतिशत वन क्षेत्र हो गया है, लेकिन इसे 33 प्रतिशत करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि बिहार में मानव श्रृंखला जो 19 जनवरी को होने जा रहा है वह ऐतिहासिक होगा। जिसमें इस बार 18 हजार किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य है।

विज्ञापन

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि  आगामी 8 जनवरी को नालंदा स्थित महाबोधि महाविद्यालय में नालंदा विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इस सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से बूथ अध्यक्ष एवं सचिव के साथ-साथ पंचायत अध्यक्ष शामिल होंगें और सदस्यता अभियान चलाने पर विचार विमर्श किया जाएगा एवं आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा किया जाएगा।

 इस अवसर पर नूरसराय प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, बेन प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल, बिहारशरीफ प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, सिलाव प्रखंड अध्यक्ष अबुल खैर सहित मनोज कुमार,अजीत कुमार वर्मा धनंजय देव सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School