मधेपुरा : उदाकिशुनगंज के जेल में छापेमारी, कैदियों में हड़कंप

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : कानून-व्यवस्था को लेकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित जेल में एक साथ पुलिस की छापेमारी चली। बड़ी संख्या में जेल पहुंची पुलिस की टीम सभी वार्डों की सघन तलाशी की। वही एसडीएम व एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई रूटीन छापेमारी में मंडल मे हुई छापेमारी से कैदी मे हड़कंप मच गई।

मालूम हो कि उदाकिशुनगंज अनुमंंडल मुख्यालय के मंडल उपकारा में बुधवार को छापेमारी के दौरान प्रशासन को  खैनी, चूना और तास के पत्ते  मिले। गुप्त सूचना के आधार पर एसजेड हसन के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी में अनुमंंडल क्षेत्र के सभी थाना व ओपी पुलिस शामिल थे। करीब तीन घंटे तक जेल के भीतर छापेमारी अभियान चला। इस दौरान प्रशासन ने विभिन्न वार्डो को खंगाला। वार्डो से प्रशासन को खैनी, चूना, मिले। बरामद समान को लेकर थाना में आज्ञात कैदी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। अधिकारी ने कैदियों के रहने, खाने, सोने के जगह का भी जायजा लिया। अधिकारी ने कैदियों को मिलने वाली सुविधा के बारें में जानकारी ली। खाना बनाने वाले जगह और भंडार गृह का भी अवलोकन किया।

विज्ञापन

एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि नव वर्ष होने के कारण जेल में बंद चर्चित अपराधी के संबंध में गड़बड़ी की सूचना मिली। सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया। कुछ बरामद समान को लेकर कारा उपाधीक्षक को निर्देश दिए गए। छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मचा रहा।

छापेमारी में उदाकिशुनगंज के एसडीएम एसजेड हसन, एसडीपीओ सीपी यादव, थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह, बिहारीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, पुरैनी थानाध्यक्ष सुबोध यादव, चौसा थानाध्यक्ष, आलमनगर थानाध्यक्ष, ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।


Spread the news
Sark International School