जनअधिकार पार्टी छोड़कर भाकपा-माले की सदस्यता ग्रहण कर मुखिया प्रतिनिधि गजेन्द्र राम ने किया भाकपा माले एवं खेत मजदूर सभा का आयोजन
8 जनवरी को सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ गांव -पंचायत बिहार एवं भारत बंद राष्ट्रीय हड़ताल को सफल करने का किया आह्वान
मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी प्रखंड के मकदमपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि गजेन्द्र राम की अध्यक्षता में मकदमपुर ग्राम में भाकपा माले एवं खेत मजदूर सभा का आयोजन किया गया।
ग्राम सभा को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि गजेन्द्र राम ने कहा की पिछले 20 वर्षो से फुलपुर स्थित पोखर के महार पर सभी गरीब बसे हुए थे जहां ग्राम पंचायत की योजना से पीसीसी ढलाई सड़क का भी निर्माण हुआ सभी बासिंदे भूमिहीन है। बीते 23 दिसम्बर को 19 लोगों को नोटिस देकर प्रशासनिक महकमा द्वारा ठंड में अहले सुबह सभी गरीबों का आशियाना उजाड़ दिया गया, हम गरीबो के साथ उनके हक हकूक की लड़ाई मे साथ है और संघर्ष को तैयार है, सरकार का यह फरमान गलत है, गरीबों का आशियाना उजाड़े तो इन्हे बसाने की भी वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।
वहीं मौके पर सभा को भाकपा माले कोसी जोन के प्रभारी सह मनरेगा मजदूर सभा के राज्य अध्यक्ष कामरेड पंकज कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों का जीवन ही छिनने पर तुली है और गरीबो का आशियाना उजाड़ रही है। जल, जंगल, जमीन, रोजगार और संसाधन गरीबों से छिनकर कारपोरेट जगत को निलाम करने पर तुली है। कामरेड श्री सिंह ने कहा की बिना वैकल्पिक व्यवस्था के किसी भी तरह का अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का आशियाना उजाड़ना, गरीब विरोधी जन विरोधी कार्यक्रम है । इस पर अतिशिघ्र रोक लगावे अन्यथा गरीबों के एकजुटता के बल पर सीधी लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे। साथ ही 8 जनवरी को सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ गांव -पंचायत बिहार एवं भारत बंद राष्ट्रीय हड़ताल को सफल करने का आह्वान किया।
मौके पर कामरेड किशोर सिंह राठौर, का अनिल यादव,का ब्रह्मन सिंह, हितलाल शर्मा ,का टुनटुन शर्मा, का शंकर , का शिवनारायण मुखिया , योगेन्द्र ठाकुर, संजय ठाकुर, राजेन्द्र राम सहित महिला व पुरूष बड़ी संख्या में मौजुद थे।