मधेपुरा : दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव में मधेपुरा ने दो विधाओं में अपना स्थान सुनिश्चित कर जिले का नाम किया रौशन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन मोतिहारी पूर्वी चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव में मधेपुरा ने दो विधाओं में अपना स्थान सुनिश्चित कर जिले का नाम रौशन किया है।

 सुगम संगीत में रोशन कुमार द्वितीय स्थान एवं लोक गाथा भगैत में संतोष कुमार के नेतृत्व में मुकेश यादव, रितेश कुमार, नीतीश कुमार, अमरेंद्र यादव, रंजन कुमार, संतोष कुमार, मनु कुमार, सुमन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। जबकि मूर्ति कला में संतोष कुमार, एकल लोकगीत में संतोष कुमार, शास्त्रीय गायन श्रवण कुमार, हिमांशु कुमार, लोकगीत समूह में चंदा रानी, कृति सिंह, नीलम कुमारी, निधि कुमारी, किम्मी प्रिया, रिजु कुमारी, ब्यूटी कुमारी ने अपनी दमदार प्रस्तुति दी। प्रांगण रंगमंच ने आशीष कुमार सत्यार्थी द्वारा लिखित एवं अमित आनंद द्वारा निर्देशित एकांकी नाटक चारदीवारी की प्रस्तुति दी।

विज्ञापन

जिसमें सुनीत कुमार, आशीष कुमार सत्यार्थी, नीरज कुमार, अमित आनंद, अभिषेक कुमार, दिव्यांशु कुमार बिपत कुमार, अब्‍यम ओनू, शुभांगी गुप्ता, शिवानी अग्रवाल, लीजा मान्या, गरिमा उर्विशा विशाल ने दमदार अभिनय प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. नाटक में गायन बिपत कुमार, हारमोनियम संतोष कुमार, नाल नरेश कुमार जबकि मेकअप राज कुमार, सुशांत कुमार ने किया। संगीत शिक्षक डा रवि रंजन यादव एवं संगीत शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल के नेतृत्व में शनिवार को सभी प्रतिभागी कलाकारों ने जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला से मुलाकात कर इस बात की जानकारी दी।

विज्ञापन

 जिला पदाधिकारी ने सभी विजय प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए और कड़ी मेहनत कर बेहतर प्रस्तुति देने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय युुवा उत्सव में असफल हुए प्रतिभागियोंं को हताश होने की कोई आवश्यकताा नहीं वह अपनी कमियों खोज उसे दूर कर अभी से बेहतर प्रस्तुति करने के लिए दृढ़ संकल्पित हो जाएं। जिससे अगले वर्ष आयोजित होने वााली राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अधिक से अधिक पुरस्कार जीतकर जिले को और भी गौरवान्वित किया जा सके।


Spread the news
Sark International School