मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग : हर्ष नव्या क्रिकेट क्लब ने मारी बाजी

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग का सात वां मैच हर्ष नव्या क्रिकेट क्लब बनाम गोती स्टेटस क्रिकेट क्लब के बीच बीएन मंडल स्टेडियम में खेला गया। हर्ष नव्या टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेवाजी करते हुए हर्ष नव्या टीम तीन विकेट खो कर 283 रन बनाये, जिसमें नीरज का शानदार शतक 102 रन, कुमार अभिनव ने 52 रन एवं अमित ने 48 रन बनाये। गोपी स्टेटस के गेंदबाज नरेंद्र, विक्की एवं शिवाय एक-एक विकेट लिये। जबाब में खेलने उतरी गोती स्टेटस की टीम सभी विकेट खो कर मात्र 181 रन बनाये, जिसमें नरेंद्र ने 36 रन, सौरभ ने 52 रन एवं अश्मित राज ने 25 रन बनाये। हर्ष नव्या के गेंदबाज आदित्य गुप्ता ने तीन विकेट एवं अमित, रोशन, नीरज ने दो-दो विकेट लिये,  इस तरह से हर्ष नव्या ने यह मैच 102 रन से जीत लिया।

विज्ञापन

 मैच के मुख्य अथिति नगर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष प्रिंस गौतम, उपाध्यक्ष अमित कुमार, सचिव विनोद कुमार विक्रम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. मैच के निर्णायक मनोज गुप्ता एवं अमरनाथ थे. स्कोरर अमन कुमार थे।

मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, सचिव अमित कुमार आनंद, जिला क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता भानु प्रताप, गौरी शंकर, लीग संयोजक संजीव कुमार बंटू, फुटबॉल बिहार टीम के पूर्व कप्तान बीएन गांगुली, हरेराम कमती, सुपर किंग्स के सचिव राजेश यादव, संतोष, रिंकू, मो वसीम, आलोक, सुग्गु एवं अन्य खिलाड़ी मौजूद थे। सचिव-अमित कुमार आनन्द ने बताया कि रविवार का मैच बीएन मंडल स्टेडियम में शाहुगढ़ क्रिकेट क्लब बनाम बिहारीगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा. वही टीपी कॉलेज के मैदान पर बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी बनाम एमएसडी क्रिकेट क्लब के बीच चला जाएगा।


Spread the news
Sark International School