
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग का सात वां मैच हर्ष नव्या क्रिकेट क्लब बनाम गोती स्टेटस क्रिकेट क्लब के बीच बीएन मंडल स्टेडियम में खेला गया। हर्ष नव्या टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेवाजी करते हुए हर्ष नव्या टीम तीन विकेट खो कर 283 रन बनाये, जिसमें नीरज का शानदार शतक 102 रन, कुमार अभिनव ने 52 रन एवं अमित ने 48 रन बनाये। गोपी स्टेटस के गेंदबाज नरेंद्र, विक्की एवं शिवाय एक-एक विकेट लिये। जबाब में खेलने उतरी गोती स्टेटस की टीम सभी विकेट खो कर मात्र 181 रन बनाये, जिसमें नरेंद्र ने 36 रन, सौरभ ने 52 रन एवं अश्मित राज ने 25 रन बनाये। हर्ष नव्या के गेंदबाज आदित्य गुप्ता ने तीन विकेट एवं अमित, रोशन, नीरज ने दो-दो विकेट लिये, इस तरह से हर्ष नव्या ने यह मैच 102 रन से जीत लिया।
