दरभंगा : राजग कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में सड़क का हुआ शिलान्यास

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)

दरभंगा/बिहार : आज हायाघाट प्रखंड के घोषरामा पंचायत के बांसडीह मूख्य सड़क से महादलित टोला तक का शिलान्यास हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमरनाथ गामी को करना था। लेकिन उनके जगह राजग के जोगी राय एवं पप्पू सिंह के नेतृत्व एवं घोषरामा पंचायत के मुखिया पति अरविंद सिंह, समिति दिलीप कुमार साहू ,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ,मिन्टू लाल देव, जूगनू झा, त्रिलोक नाथ राय, विकास सिंह के संयुक्त तत्वाधान में फीता काटकर शिलान्यास किया गया।

इस योजना की प्राकल्लित राशि 8665000 है और लम्बाई 1290 मीटर है। इस अवसर पर SDO मानिक पांडे, संवेदक मोहम्मद मुर्तजा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School