दरभंगा : पॉलिटेक्निक छात्रों के दो गुटों में हुई भिडंत, छात्रों द्वारा कर्पूरी चौक को किया गया जाम!

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : बार बार पॉलिटेक्निक छात्रों द्वारा मारपीट की घटनाएं होते रहना अपने आप मे कई सवाल खड़ा करता है। आज फिर कॉलेज परिसर रण क्षेत्र बना रहा। कॉलेज के छात्र और सीतामढ़ी जिले के छात्रों के बीच मारपीट की घटना घटी। जिसमें सीतामढ़ी जिले का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे ईलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

 घटना को लेकर सीतामढ़ी के छात्र कर्पूरी चौक को घेरकर प्रदर्शन किया जिसके कारण इस मार्ग पर यातायात अवरूद्ध हो गया है। प्रदर्शनकारी छात्र जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहें हैं और अपनी सुरक्षा की बात कर रहें हैं। इधर मारपीट में सीतामढ़ी पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र मनीष कुमार बुरी तरह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है। घायल छात्र मनीष कुमार की हालत चिंताजनक बताई जाती है। वहीं चार अन्य छात्र भी मामूली रूप से घायल हो गए हैं। इस संबंध में छात्रों का कहना है कि यह लोग सेंटर बदलने की मांग कर रहे थे। तभी दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र आक्रोशित हो गए और मारपीट करने लगे।

विज्ञापन

छात्रों का आरोप यह भी है प्रत्येक वर्ष यहां परीक्षा देने जो भी छात्र आते हैं उनके साथ दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र मारपीट सहित छात्राओं के साथ छेड़खानी भी करते हैं। छात्र अपनी सुरक्षा की मांग और जिलाधिकारी के आने के बाद ही सड़क जाम को हटाएंगे। विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष से छात्रों के द्वारा मारपीट के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने घटना की जानकारी होने से इनकार किया। वहीं छात्रों का आरोप है कि वहां पर उपस्थित पुलिस के डंडे से छात्रों को पिटाई की गई है।


Spread the news