मधेपुरा/बिहार : जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग का पांचवां मैच स्टेडियम क्रिकेट क्लब बनाम विजय विजेता क्रिकेट क्लब के बीच बीएन मंडल स्टेडियम में खेला गया। विजय विजेता टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेवाजी करते हुए स्टेडियम टीम सभी विकेट खो कर 236 रन बनाये। जिसमे हेमंत ने 62 रन, अमरदीप ने 39 रन एवं कृष्ण प्रकाश ने 24 रन बनाये। विजय विजेता के गेंदबाज सोनू, महेश एवंं सुमन ने दो-दो विकेट लिया। जबाब में खेलने उतरी विजय विजेता की टीम सभी विकेट खो कर मात्र 86 रन बनाये। जिसमे महेश ने 18 रन एवं हिमांशु ने 17 रन बनाये। स्टेडियम टीम के गेंदबाज अभिषेक ने पांच विकेट एवं लोकेश ने दो विकेट लिया। इस तरह से स्टेडियम टीम 150 रन से यह मैच जीत लिया।
मैच के मुख्य अथिति जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद एवं लीग संयोजक संजीव कुमार बंटू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। मैच के निर्णायक मनोज गुप्ता एवं राजीव शर्मा थे, स्कोरर अमन कुमार थे।
मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, सचिव- अमित कुमार आनंद, लीग संयोजक संजीव कुमार बंटू, फुटबॉल बिहार टीम के पूर्व कप्तान बीएन गांगुली, हरेराम कमती, मधेपुरा सुपर किंग्स सीरीज के सचिव राजेश यादव, संतोष, रिंकू, मो वसीम, आलोक, सुग्गु एवं अन्य खिलाड़ी मौजूद थे। सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि शुक्रवार का मैच अजहर इलेवन बनाम सिंहेश्वर इलेवन स्टार के बीच खेला जाएगा।