मधेपुरा : सृष्टि मेगा मार्ट का भव्य उद्घाटन, विभिन्न उत्पादों पर दी जा रही है विशेष छूट

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के बीपी मंडल पथ शास्त्री नगर भारत गैस एजेंसी के बगल में स्थित में शोपिंग मॉल सृष्टि मेगा मार्ट का भव्य उद्घाटन किया गया। शोपिंग मॉल सृष्टि मेगा मार्ट का उद्घाटन दिनेश कुमार सर्राफ, मनीष सर्राफ, राजेश सर्राफ, विकास सर्राफ, हरिशचंद्र साह, संजय जायसवाल, इंडियन बैंक के निदेशक कमल नयन सहित उपस्थित अन्य अतिथियों के द्वारा  फीता काटकर किया गया।

 मौके पर अतिथियों ने कहा कि लगातर मधेपुरा विकास के पथ पर अग्रसर है। इसी कड़ी में मधेपुरा में सृष्टि मेगा मार्ट का शुभारम्भ होना सुखद संदेश है। एक छत के नीचे अब आमजन सामान्य एवं सस्ते दरों पर घरेलू उपयोग के सभी सामान खरीद पाएंगे। मेगामार्ट के प्रोपराईटर सुमन कुमार पोद्दार ने बताया कि उद्घाटन के समय से ही हमारे यहां विभिन्न उत्पादों पर विशेष छूट दी जा रही है। इस दौरान खरीददारी करने के लिए काफी भीड़ देखी जा रही है।

विज्ञापन

 मौके पर पंकज कुमार, नीरज कुमार, विजय यादव, जयप्रकाश यादव, श्रीकांत राय, रंजीत कुमार, कमलकिशोर, विक्की सुल्तानियां, कन्हैया केसरी, अभिषेक सर्राफ आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School