दरभंगा : आम लोगो ने CAB के विरुद्ध एनएच- 57 को किया जाम और आगजनी, घंटों फोरलेन रहा बाधित

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा की आम जनता ने आज एनएच-57 फोरलेन सड़क को जीवछघाट और मुरिया के निकट जाम कर यातायात बाधित कर दिया। आंदोलनकारी नागरिकता संशोधन बिल के संसद में पास किये जाने के विरोध में सड़क पर उतरे थे।

आंदोलन के दौरान जगह-जगह टायर जलाकर आगजनी की गयी जिसके कारण घंटों इस मार्ग पर यातायात बाधित रहा। दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। विदित हो कि यह फोरलेन पोरबंदर से सिल्चर तक जाती है जिसके कारण इस मार्ग पर वाहनों का दवाब अत्यधिक है।

इसके अलावे स्थानीय लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। बंद का आलम यह था कि साईकिल तक नहीं चलने दिया गया। लगभग 2 घंटे तक इस मार्ग पर यातायात बाधित रहा। बाद में पुलिस प्रशासन ने जाम खुलवाया।


Spread the news
Sark International School