दरभंगा/बिहार : दिनांक 15 दिसंबर को युवा राजद दरभंगा के जिला सचिव मो० तहसीन आलम ने हायाघाट बाजार में बैठक रखी जिसमें 21 दिसंबर को बिहार बंद के विषय पर चर्चा हुई। उनहोने कहा की नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाहन पर 21 दिसंबर को बिहार बंद रहेगा। इसलिये मैं उन सभी लोगो से अपील कर रहा हूँ की संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले नागरिकता संशोधन बिल जैसे काले कानून के खिलाफ 21 दिसंबर 2019 को बिहार बंद रहेगा।
उन्होंने अपील किया कि आप तमाम संविधान प्रेमी न्याय प्रिय सहयोगी धर्मनिरपेक्ष दलो से, गैर राजनीतिक संगठनों से और आम जनमानस से अपील एवं आग्रह किया की बढ़ चढ़कर बिहार बंद में सहयोग करे।
इस अवसर पर इमतियाज अली, सुरेश बैठा, अनिल पासवान,मजहर इमाम,नवाज अली,सहवाज चौधरी,औशेद रहमानी,सद्दाम हुसैन, मुजफ्फर हुसैन,मो० कलीम,मो० औसामा,तहसीन,जमशैद,मो० कलाम, मो० अकबर और अन्य कई लोग शामिल थे।