सुपौल : अस्पताल की लचर व्यवस्था के आगे अज्ञात बेसहारा बुजुर्ग ने तोड़ा दम

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

त्रिवेणीगंज(सुपौल) से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट :

सुपौल जिले का त्रिवेणीगंज, अनुमंडलीय अस्पताल में लगभग पांच दिन से भर्ती एक अज्ञात बुजुर्ग की मौत रविवार को हो गई। इस अज्ञात बुजुर्ग को एसडीएम विनय कुमार सिंह के हाथों कम्बल तो जरुर मिला लेकिन अनुमंडलीय अस्पताल की लचर व्यवस्था के आगे लाचार व बेसहारा बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग की  मौत की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई हैं।

जानकारी के अनुसार बेबस वृद्ध प्रखण्ड क्षेत्र के बिजली विभाग के कार्यालय के समीप बेसुध अवस्था में पड़ा मिला था जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना पर एसडीएम विनय कुमार सिंह व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा बुजुर्ग को तत्काल कम्बल मुहैया करवाया गया था । गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले भी अस्पताल में एम्बुलेंस की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी जिसकी खबर के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम विनय कुमार सिंह के द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया था, इस दौरान अस्पताल प्रशासन को एसडीएम के द्वारा खासकर अस्पताल में साफ -सफाई व चिकित्सकीय व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन में इस बात को लेकर कोई असर नही दिख रहा हैं।

लोगों का कहना हैं कि सरकार द्वारा हर तरह की सुविधाएँ अस्पताल को उपलब्ध करा दी जाती हैं बावजूद इसके ऐसी स्थिति पैदा ही क्यों होती हैं। फिलहाल अनुमंडलीय अस्पताल की बिगड़ी व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार को तो मुक्ति के साथ दीक्षा की हैं, क्योंकि अस्पताल में हो रही इस तरह की लापरवाही पर अगर वो ध्यान नहीं देंगे तो आखिर इसकी जिम्मेदारी लेगा कौन? परेशानियों का सामना तो वहां पर एडमिट मरीज को करनी पड़ती हैं।

इस बाबत थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति के शव को कब्जे में ले लिया गया हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओ  के द्वारा चिलौनी धार पर दाह-संस्कार किया जा रहा हैं।


Spread the news
Sark International School