दरभंगा/बिहार : शराब कारोबार में काफी दिनों से फरार शराब माफिया मोहम्मद बड़े उर्फ नसीम को दरभंगा पुलिस ने हथियार के साथ आज गिरफ्तार किया है। मोहम्मद बड़े के निशानदेही पर दो अन्य शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मोहम्मद बड़े की तलाश लंबे समय से की जा रही थी जहां टेक्निकल सेल के सहयोग से उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मोहम्मद बड़े की मां मुन्नी देवी भी शराब कारोबार से जुड़ी हुई है। उसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शराब कारोबार के लिए नसीम पिस्टल रखता है ताकि कोई व्यक्ति यदि शराब कारोबार में विरोध करेगा तो उसे गोली मार देगा।
सिटी एसपी ने बताया कि नसीम पिस्टल कहां से खरीदा कौन इसे उपलब्ध कराया उसकी भी गिरफ्तारी होगी। नसीम के दो अन्य साथी लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहने वाले खाजासराय निवासी स्वर्गीय भोला सहनी के पुत्र अजय कुमार सहनी एवं दशरथ के पुत्र संतोष कुमार साह को गिरफ्तार किया गया। मोहम्मद बड़े उर्फ नसीम मोहम्मद अब्बास का पुत्र है। वह भी खाजासराय मोहल्ले का ही रहने वाला है। नसीम के ऊपर लहेरियासराय थाना में 2 मामले है। वहीं बहादुरपुर थाना में तीन मामला दर्ज है एवं अन्य थानों में मामले की जानकारी ली जा रही है।
प्रेस वार्ता के दौरान लहेरियासराय थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह उपस्थित थे।