⇒ प्रत्याशियों ने पैक्स चुनाव को लेकर लगाया धांधली का आरोप, अपने समर्थकों के साथ सड़क पर आग जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के नयानगर पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशी समेत अन्य ग्रामीणों ने चुनावी मीलीभगत और धांधली का आरोप लगाया। दरअसल नयानगर पंचायत के स्थित भगवती मंदिर के समीप मध्य विद्यालय नयानगर मतदान केन्द्र के इर्द-गिर्द गली गलियारों में सैकड़ों की संख्या में फटे-चिटे ओर सम्पूर्ण बैलेट पेपर मिले।
खबर सुनते ही आसपास के इलाकेभर के लोग जमा हो गए। घटनास्थल पर उपस्थित लोगों की मानें तो जिस प्रकार से बैलेट पेपर बरामद हुआ। निश्चित तौर पर धांधली की आशंका जताई जा रही है। मौके पर उपस्थित प्रत्याशी महेंद्र मंडल, प्रमोद सिंह, मोहन शर्मा, एवं रमन कुमार झा अपने – अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे। उन्होंने कहा मोटी रकम की लेनदेन के साथ पदाधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण इस जनतंत्र के महापर्व में लोकतंत्र की निर्मम हत्या हुई है। अगर पदाधिकारियों को सुनियोजित रूप से इतना ही करना था तो किसान भाईयों के बहुमूल्य समय को बर्बाद करते हुए वोट नहीं कराना चाहिए।
वहीं सूचना पाकर पहुंचे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी ने कहा कि मामला प्रथम दृष्टया फर्जी बैलेट पेपर जैसा प्रतीत होता है। लेकिन बरामद बैलेट पेपर के जांच-पड़ताल के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो पायेगा। हालांकि बरामद बैलेट पेपर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जांच के दृष्टिकोण से अपने साथ ले गए।
ग्रामीण सुधीर कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, सुन्दर कांत पाठक, वीरेन्द्र नारायण सिंह, विजेंद्र पाठक, भागेश्वर शर्मा, विलठ कामत, कारी देवी, नछत्तर ऋषिदेव, लखन मंडल, जीतन मंडल, अमित साह, मिथिलेश साह ललिता देवी व अन्य मौजूद थे।