मधेपुरा : ग्रामीण डाक सेवकों की तृतीय कार्यकारणी बैठक, 10 सूत्री मांगो को लेकर भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय

(फोटो –टीआरटी)
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज गोलबाजार के व्याहुत भवन में रविवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ सहरसा प्रमंडल के तत्वाधान में तृतीय कार्यकारणी बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रमंडली अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने किया। मंच संचालन बिहार सर्किल के वरीय उपाध्यक्ष चंचल कुमार ने किया।

इस दौरान पूर्व के बैठक की भी समीक्षा की गयी। साथ ही पिछले दिनों कोल्हापट्टी के ग्रामीण डाकपाल संजीव समर की निर्मम हत्या होने पर ग्रामीण डाक सेवकों ने दो मिनट का मौन धारणकर शोक संवेदना व्यक्त किया। बैठक में सचिव नवीन यादव ने बताया कि आगामी 19 दिसंबर को प्रमंडल मुख्यायल सहरसा में 10 सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल करने का आह्वान किया। साथ ही संगठन एवं समस्या पर विचार विमर्श, सेवानृवित डाकसेवकों को सिवरेन्स एमांउट भुगतान नही होने उत्पन्न स्थिति पर विचार, प्रमंडली संघ की उपलब्धी सहित अन्य कई बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

(फोटो –टीआरटी)

बैठक में सहसचिव अमरेंद्र कुमार अमर, मु सत्तार आलम, अरविंद भगत, संतोष सिंह, प्रशांत कुमार, विजय कुमार, धिरेंद्र मंडल, हीरा सिंह, जयप्रकाश यादव, बिनोद मिश्रा, भरत मिश्रा, प्रभाष यादव, संतोष ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण डाकसेवक मौजूद थे।


Spread the news