मधेपुरा : बिहार में कानून का नहीं, अपराधियों राज, हत्या, लूट, अपहरण से आम लोग त्रस्त- प्रो चंद्रशेखर

(फोटो –टीआरटी)
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला सहित संपूर्ण बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ जिला मुख्यालय स्थित कला भवन के समक्ष राजद कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन दिया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

 राजद के सदर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए राजद नेता पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार में राज कानून का नहीं है बल्कि अपराधियों का है । रोज हो रही हत्या, लूट, अपहरण से आम लोग त्रस्त हैं । उन्होंने कहा कि विगत दिनों मधेपुरा में बड़ी लूट की घटना हुई । राजकुमार स्वर्णकार मधेपुरा ही नहीं बल्कि कोसी प्रमंडल के सोना चांदी के बड़े थोक कारोबारी हैं । इनके ऊपर पूर्व में भी हमला हुआ था एवं लूट का असफल प्रयास भी हुआ था, लेकिन इस बार लुटेरे पूरे दुकान को खाली करने में सफल हो गए । करोड़ों की लूट हुई, लेकिन पुलिस प्राथमिकी में छेड़-छाड़ करके आनन-फानन में इस लूट को मात्र 15 से 16 लाख रुपया बता रही है । प्राथमिकी में जब बयान देने वाला कर्मी कहता है कि वह लूट का आकलन नहीं कर सकता है तो फिर 15 से 16 लाख रुपया कैसे लिखा गया है । यह वही मधेपुरा पुलिस है, जिसको जब, जो थाने में दिल बहलाने की जरूरत पड़ती है तो दिल बहलाने के लिए लड़की मंगाई जाती है एवं प्राथमिकी दर्ज कराने वाली महिला से अश्लील बातें की जाती है । साथ ही विधायक प्रो चंद्रशेखर ने जिला प्रशासन से अपील की है कि मधेपुरा के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती हो तथा अभिलंब अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूट केे सामानों की बरामदगी हो तथा एक करोड़ रुपया मुआवजा की राशि पीड़ित व्यवसाई को मुहैया कराई जाए ।

 मौके पर राजद जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव, लोजद जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, रामकृष्ण यादव, नित्यानंद यादव, आलोक कुमार मुन्ना, मो मुस्तकीम, अमेश यादव, कृष्णदेव यादव, भारत भूषण उर्फ मुन्ना, दिनेश ऋषिदेव, गणेश मानव, प्रमोद प्रभाकर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।


Spread the news