मधेपुरा : मारवाड़ी युवा मंच मुरलीगंज शाखा द्वारा राष्ट्रीय गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के 30वां स्थापना दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच मुरलीगंज शाखा द्वारा राष्ट्रीय गौ सेवा कार्यक्रम के तहत गौशाला में जाकर गायों को हरा चारा खिलाई गई।

इस दौरान शाखा अध्यक्ष सूरज पंसारी ने बताया कि गौ माँ की जितनी महिमा बताई जाये उतनी कम है । आप किसी भी मंदिर में चले जाये आपको गिनती के देवी देवताओ की मूर्तियाँ दिखाई देगी। इस संसार में गौ माँ ऐसी प्राणी है जिसमे मुख्य सभी देवी देवताओ का निवास है। सचिव अंकित अग्रवाल ने  गाय की महत्ता पर बोला कि  गाय माता के गोबर में विटामिन B प्रचुर होता है। जो की आस पास की रेडियोधर्मिता को सोख लेता है । यदि घर में आप गौ माँ के पैरो की धुल को छिड़केंगे तो नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाएगी। गाय का दूध नवजात के लिए माँ के दूध के समान पौष्टिक बताया गया है। जिन माँ के दूध नही आता वो अपने छोटे बच्चे को गाय का दूध ही पिलाती है। मौके पर मौजुद चिराग अग्रवाल, राजू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।


Spread the news