जन अधिकार छात्र परिषद एवं एआईएसएफ ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव जीतने की खुशी में निकाला विजय एकता जुलूस

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

बिहार  : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जन अधिकार छात्र परिषद और एआईएसएफ गठबंधन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष कुमार एवं संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार आमिर रजा को जीत मिलने पर जन अधिकार  छात्र परिषद के द्वारा विशाल विजय एकता जुलूस ढोल -नगाड़ों एवं सैकड़ों बाइक  तथा पैदल  छात्र-छात्राओं के साथ  निकाला गया, जो पटना लॉ कॉलेज से प्रारंभ हुआ और पटना विश्वविद्यालय के तमाम महाविद्यालयों जिसमें साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, बीएन कॉलेज, मगध महिला कॉलेज में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के के साथ मनीष कुमार एवं आमिर रजा तथा विभिन्न कॉलेजों से जीते  काउंसिलर  ने पटना विश्वविद्यालय में मिली जीत पर  विश्वविद्यालय के तमाम छात्र छात्राओं को धन्यवाद एवं अभिवादन किया।

मौके पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव  एजाज अहमद ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह  पूर्व सांसद श्री राजेश रंजन पप्पू यादव की ओर से सभी कॉलेजों में रसगुल्ला एवं मिठाइयां  बंटवाई गई।  साथ ही छात्रों से इसी तरह से एकता बनाए रखकर अपने समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष एवं आंदोलन खड़ा करने का आह्वान किया। इस जीत को इन्होंने महान गणितज्ञ वशिष्‍ठ बाबू के नाम समर्पित किया और कहा कि उनके जैसे विभूति को इस विद्यालय के प्रांगण में सम्मान दिलाने के लिए जन अधिकार छात्र परिषद कार्य करेगा।

इससे पहले पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जन अधिकार छात्र परिषद और एआईएसएफ के सेंट्रल पैनल से संयुक्त  रूप से जीते अध्यक्ष मनीष यादव, संयुक्त सचिव आमिर रजा तथा  विभिन्न कॉलेजों के जीते काउंसलर प्रत्याशी का स्वागत पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद, प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह पूर्व विधायक रामचंद्र यादव, एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सह छात्र प्रभारी राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश प्रधान महासचिव सूर्यनारायण साहनी, प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी, शंकर पटेल, बाबूलाल विरोधी ने माला पहनाकर स्वागत किया।

वही विजय जुलूस में प्रदेश महासचिव  निरंजन कुमार, पटना जिला पूर्वी अध्यक्ष नवल यादव, महानगर अध्यक्ष  दिलीप कुमार, जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष ईशा यादव, प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी, आनंद देव, छात्र परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल कुमार, प्रधान महासचिव आजाद चांद, महासचिव अरविंद कुमार यादव, प्रभात कुमार, शौकत अली शशांक मोनू, राहुल रुद्र, रौशन कुमार  के अलावा अन्य छात्र एवं युवा  शामिल थे।


Spread the news
Sark International School