नालंदा : खानकाह मोउजजम में”सीरत-ए-गौसे पाक” का किया गया आयोजन

(फोटो –टीआरटी)
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिला मुख्यालय बिहार शरीफ शहर के खानकाह मोहल्ले स्थित खानकाह मोअज्जम में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें गौसे पाक के चरित्र पर रोशनी डाली गई। इस अवसर पर काफी संख्या में शहर व स्थानीय लोग मौजूद थे।

 इस कार्यक्रम का शुरुआत मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ कुरान ए पाक की तिलावत से हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन सैयद शाह सैफुद्दीन फिरदौसी सज्जादा नशीं हजरत मखदूमें जहां रहमतुल्लाह अलाईह के द्वारा की गई थी।

(फोटो –टीआरटी)

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सैफुद्दीन फिरदौसी ने कहा कि आज के समय में गौसे पाक के चरित्र और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गौसे पाक की जिंदगी मुसलमानों के लिए एक मार्गदर्शन जिसे अपनाकर हम देश और दुनिया में नाम रोशन कर सकते हैं। आज के समय में गौसे पाक के बताए हुए रास्ते पर चल कर ही हम दुनिया और आखरत यानी स्वर्ग पा सकते हैं। उन्होंने कहा गौसे पाक सदा अमन, शांति और भाईचारे की शिक्षा दिया करते थे। आज संसार के सभी व्यक्ति परेशान हाल हैं आज भी ऋषि मुनि और महात्माओं की बात पर चलकर हम संसार में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं।

 दूसरी ओर अंजुमन फैजाने सरकारें सुर का ही ने भी निहाल मस्जिद, फातिमा नगर में हजरत गौसे आजम के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए सैयद हजरत मौलाना मसूद रजा मिस्बाही ने कहा कि गौसे आजम के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम देश दुनिया में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही साथ सुख शांति भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर सोगरा बक्फ स्टेट के मतवाली एसएम सर्फ, सोगरा कॉलेज के सेक्रेटरी एसएम जाकिर हुसैन एडवोकेट, प्रोफेसर जमाल अहमद फिरदौसी, एस राजा, सैयद शहजाद आबेदीन और मोहम्मद शाहनवाज के अलावे सैकड़ों की संख्या में लोग दोनों कार्यक्रम में उपस्थित थे।


Spread the news