मधेपुरा : डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि पर अभाविप ने मनाई समरसता दिवस

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई, मुरलीगंज के द्वारा शुक्रवार को दुर्गा स्थान प्रांगण में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि समरसता दिवस के रूप में मनाया गया।

मौके पर निकिता भारती ने कहा कि बाबा साहेब ने हम सबको वो व्यवस्था दी है, जो कोई इंसान नही दे सकेगा । विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजू सनातन ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों पर चलकर हम सब समाज से छुआछूत जैसी बीमारी को दूर कर समरस व शिक्षित समाज का निर्माण कर सकते हैं। वहीं के पी कॉलेज महासचिव विकास भार्गव और प्रिंस कुमार प्रेम ने कहा कि आज के समय में कुछ लोग बाबा साहेब को विशेष जाती विरोधी बताकर पेश कर रहे हैं। लेकिन किसी असमाजिक व विभाजनकारी सोच वाले व्यक्ति के कारनामे से बाबा साहेब का चरित्र तय नहीं होगा। उन्होंने जो इस समाज को दिया है वो अतुलनीय है ।

मौके पर के पी कॉलेज काउंसिल सदस्य कुंदन कुमार , कौशल कुमार, अंकित कुमार, प्रिंस कुमार आदि दर्जनों छात्र मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School