मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित शिवनंदन प्रसाद मंडल हाई स्कूल में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा प्रतिभागियों का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों का चयन किया गया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को जिला स्तर पर आमंत्रित किया गया था। प्रतियोगिता में सदर प्रखंड के आशीष कुमार मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उदाकिशुनगंज प्रखंड की दीपशिखा ने द्वितीय स्थान प्राप्त की। जबकि ग्वालपाडा प्रखंड की स्वाति सुमन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सभी सफल प्रतिभागियों को राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व परीक्षा नियंत्रक डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, बीएनएमयू के शिक्षक सेवा संघ के महासचिव डा नरेश कुमार, अन्नू कुमारी मौजूद थे। जबकि निर्णायक मंडल में सीएम साइंस कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी प्रो संजय परमार, विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य रंजन यादव, अरुण कुमार आर्य, सुनील कुमार और नारायण कुमार शामिल थे। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक अजय कुमार गुप्ता ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त आशीष कुमार मिश्रा को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होना है. प्रतियोगिता में अभिषेक आचार्य, मीरा कुमारी, मौसम कुमारी, नेहा कुमारी, अमोद कुमार, रोमन कुमार ने भाग लिया।