मधेपुरा :  जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष बने फकरे आलम

(फोटो –टीआरटी)
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : संगठन विस्तार को लेकर आयोजित जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ट की समीक्षा बैठक में जिलाध्यक्ष हाजी अशफाक राजा ने मुरलीगंज अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष पद पर फकरे आलम को मनोनित किया। फकरे आलम को अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया हैं।

बधाई देने वालों में मो अख्तर, मो जुबेर, मो समीम, पप्पू कुमार यादव, मो मोसलीम, मो अब्बास, मो तयब्ब, मो खुर्शीद, मो जाहिद, मो सहजाद शामिल हैं। कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष हाजी अशफाक को भी साधुवाद देते हुए कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु युवाओं को पार्टी में शामिल करना ठोस कदम हैं। जिससे संगठन को धारदार बनाने में सहयोग मिलेगा।

वही अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के नवर्निवाचित प्रखंड अध्यक्ष आलम उर्फ फकरे आलम ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर जिलाध्यक्ष ने जो भरोसा के साथ चयनित किया हैं। उसके लिए उन्हे साधुवाद। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अकलियत समुदाय के विकास हेतु चलाये जा रहे मनसूबे की जानकारी से अवगत कराते हुए लोगों को जागरूक किया जायेगा। ताकि वो उस योजना का फायदा उठा सके।


Spread the news