मधेपुरा : सहरसा ने पूर्णिया को 60 रनों से हराकर सेमीफाईनल में किया प्रवेश

टीआरटी तस्वीर
Sark International School
Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : स्टार ब्वायज क्रिकेट क्लब पुरैनी के तत्वाधान में पुरैनी बीआरसी के मैदान पर आयोजित डा. भीमराव अम्बेडकर जिला स्तरीय टी-20 कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में सहरसा ने पूर्णिया को 60 रनों से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सहनी ने फिता काटकर किया। पूर्णिया रघुवंशनगर के कप्तान साहब अली ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण करते हुए बल्लेबाजी के लिए सहरसा को आमंत्रित किया। सहरसा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। संतोष 74 और अरविन्द ने 37 रनों का योगदान अपने टीम के लिए दिया। सहरसा के गेंदबाज बंटी 2 और अभिमन्यु ने 1 विकेट लिए। जबाव में खेलने उतरी पूर्णिया रघुवंशनगर की टीम की 15वें ओवर में हीं मात्र 113 रनों पर हीं सभी विकेटें सिमट गयी। बल्लेबाज छोटू 27 और कौशल ने 26 रनों का योगदान दिया। सहरसा के गेंदबाज नीरज 5 और इस्तियाक ने 2 विकेट लिए। मैन आफ द मैच का खिताब सहरसा के संतोष को दिया गया।

मैच में निर्णायक की भूमिका में आशिष राय एवं बाबुल माही, जबकी मुख्य स्कोरर के रूप में अमित कुमार और बोर्ड स्कोरर के रूप में शांतनू मौजूद थे। उद्घोषण का कार्य ई. सुरेन्द्र, यासिर हमीद और इब्राहिम ने किया। मौके पर सरपंच उमेश सहनी , विलास शर्मा, वसीम अख्तर , नारायण चौधरी , आलोक कुशवाहा, आदि मौजुद थे।


Spread the news
Sark International School