मधेपुरा : छात्र राजद द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर अंतर्गत पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में विगत कई महीनों से सफाई नहीं होने के कारण महाविद्यालय कचरा पट्टी बन गया था, जिसे सोमवार को छात्र राष्ट्रीय जनता दल के जिला इकाई द्वारा छात्र राजद जिलाध्यक्ष सोनू यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय  सफाई अभियान चला कर साफ कराया गया।

मौके पर उपस्थित छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष इसा असलम ने कहा कि कई दिनो से महाविद्यालय प्रधानाचार्य से लेकर विश्वविद्यालय  प्रशासन तक को महाविद्यालय की  दयनीय स्थिति से अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि  महाविद्यालय में छात्र-छात्राएं आते हैं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए, लेकिन महाविद्यालय की हालत इतना दैनिय है कि छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा की वजाय उच्च स्तरीय बीमारी से जूझना पड़ता है। लेकिन महाविद्यालय को इन सारी हालातों से कोई लेना देना नहीं है। छात्र राजद जिला प्रधान महासचिव जापानी यादव ने कहा कि महाविद्यालय प्रधानाचार्य ही महाविद्यालय का हालत दयनीय कर दिए हैं। लाखों रुपया सैलरी लेते हैं और अपने परिवार की देखरेख में अपना समय बिता देते हैं। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के जिंदगी से उन्हें कुछ लेना देना नहीं है।

 सेंट्रल काउंसिल मेंबर माधव कुमार ने कहा कि छात्र छात्राओं को जहां भी समस्या होगा वहां पर छात्र राष्ट्रीय जनता दल हमेशा आगे बढ़ कर खड़ा रहेगा। जहां समस्या है वहां छात्र राष्ट्रीय जनता दल है। जिला उपाध्यक्ष आशीष आदर्श, काउंसिल मेंबर निधि कुमारी, छात्र राष्ट्रीय जनता दल की नेत्री किमी कुमारी, संजीत कुमार, अरुण कुमार ने कहा कि आज हम सभी छात्र राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने पूरे महाविद्यालय को सफाई कर महाविद्यालय प्रशासन को कुंभ रूपी निंद्रा से जगाने का काम कर रहे हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द महाविद्यालय में स्वीपर देने का काम करें।

मौके पर छात्र राष्ट्रीय जनता दल के अक्षय कुमार, रमेश कुमार, इंगलेश कुमार, राहुल कुमार, गुंजन कुमार सहित अन्य छात्र राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the news