पंजाब : बलात्कारियों को चौराहे पर फांसी देने का कानून बने – शाही इमाम पंजाब

Spread the news

देश की बेटियों के अपमान से हर भारतीय का सिर शर्म से झुक गया है : शाही इमाम पंजाब  

मेराज आलम , ब्यूरो, लुधियाना

 लुधियाना/पंजाब : हैदराबाद में युवा महिला डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के बलात्कार के बाद जला कर की गई हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी ने इसे देश भर के लिए शर्मनाक करार दिया है। शाही इमाम ने कहा कि आए दिन देश में बेटियों के साथ हो रहे घिनौने अपराधों के लिए जहां समाज की बीमार मानसिकता जिम्मेदार है। वहीं लचर कानून व्यवस्था से भी अपराधी बैखौफ नजर आते हैं। शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी ने कहा कि देश भर की बेटियों को अपनी रक्षा के लिए फ्री असलाह लाइसेंस देना चाहिए और इज्जत पर हमला करने वालों को आत्म सम्मान के लिए मारने पर मुकद्दमें की बजाए सम्मान दिया जाना चाहिए।

शाही इमाम ने कहा कि देश में मौका मिलते ही मां-बहन-बेटियों के साथ दरिंदगी करने वाले कोई विदेशी नहीं है यह इसी देश और समाज के वह दरिंदे है जिनके घरों में कभी उन्हें यह सिखाया ही नहीं गया की बाहर समाज में नजर आने वाले हर एक महिला तुम्हारी मां-बहन-बेटी है। शाही इमाम ने कहा कि कानून भी लचर है बलात्कारीयों के मुकद्दमों का सिर्फ 15 दिनों में फैसला होना चाहिए और आरोपी को बीच चौराहे में फांसी की सजा दी जानी चाहिएं, ताकि फिर कभी कोई ऐसी हरकत करने की सोच भी ना सके। शाही इमाम ने कहा कि हर मामले में धर्म के नाम पर सियासत करने वाले शर्म करें बेटियां सिर्फ बेटियां होती है चाहे अपने घर की हो यां दूसरे के घर की। मौलाना हबीब उर रहमान सानी ने कहा कि केंद्र सहित सभी राज्य के गृह मंत्री अगर देश की बेटियों की सुरक्षा को यकीनी नहीं बना सकते तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। शाही इमाम ने कहा कि इतिहास में यह बातें काले शब्दों में लिखी जाएंगी कि देश में बेटियों से बलात्कार होते थे, जनता रोष प्रदर्शन करती थी और सरकारें सोई रहती थीं।


Spread the news