मधेपुरा : डीएम की अध्यक्षता में सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक

Sark International School
Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : सोमवार को डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री की प्रस्तावित जल जीवन हरियाली यात्रा को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों, जिसमें मनरेगा, लघु सिंचाई, पीएचईडी, भवन निर्माण विभाग एवं अन्य सभी से अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई तथा ससमय कार्यों के निष्पादन के लिए निर्देश दिया गया।

 साथ ही जिलाधिकारी द्वारा आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला की तैयारी अभी से करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस एवं अन्य विभाग को निर्देश दिया. जिसके बाद लोक शिकायत के मामले, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, नगर परिषद, पीएचईडी, भवन निर्माण विभाग, लघु सिंचाई, एनएच, आरसीडी, आरडब्ल्यूडी, पशुपालन, जिला योजना, डीआरसीसी, उत्पाद, आपदा एवं अन्य विभागों की क्रम से समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।

मौके पर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव, उप विकास आयुक्त विनोद कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल, अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज एसजेड हसन, प्रभारी पदाधिकारी आपदा अजमल खुर्शीद, डीपीओ आईसीडीएस मो कबीर, जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल, डीसीएलआर मधेपुरा गोपाल कुमार, उत्पाद अधीक्षक अमृता प्रीतम, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा कृष्ण स्वरूप, आईटी मैनेजर तरुण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School