मधेपुरा/बिहार : विश्व एड्स दिवस के मौके पर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरैनी में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत अस्पताल के कैंपस से की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरैनी के चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कृष्ण प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में अस्पताल के चिकित्सक, कर्मचारी, एएनएम हाथों में बैनर और प्लेकार्ड लेकर चल रहे थे।
डा विनय कृष्ण प्रसाद ने जानकारी दी कि एड्स स्वयं द्वारा प्राप्त किया गया रोग है। सही जानकारी और संयम ही इसका बचाव है। उन्होंने बताया कि एड्स असुरक्षित रक्त लेने, असुरक्षित यौन संबंध बनाने एवं संक्रमित मां से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे में फैलता है। उन्होंने कहा कि छूने से, साथ बैठने आदि से यह रोग नहीं फैलता है इसलिए एड्स पीडि़त के प्रति भेदभाव न करें।
जागरूकता रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरैनी से निकलकर मुख्यालय बाजार के विभिन्न चौक चौराहे से होकर पुनः स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर सम्पन्न हुआ। रैली में बीसीएम रीना कुमारी, केयर इंडिया प्रतिनिधि अवधेश कुमार, मृत्युंजय पटवे, मोहम्मद नौशाद, एएनएम ममता कुमारी, कविता, पिंकी, भारती, मालती, रागिनी, सुप्रिया एवं सभी फेसिलेटर आदि शामिल थे।