अनूठी पहल : विधायक की पहल पर जुड़ेगा लछुवार रेल लाइन से

Spread the news

 अनूप नारायण सिंह

जनतंत्र में जनता ही मालिक और यही मालिक है यह अपने प्रतिनिधियों को चुनकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए भेजती  है।

 बिहार के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विद्यायक बंटी चौधरी जनता के बड़ी पुरानी लंबित मांगों को लेकर बहुत दिनों से आंदोलनरत थे। इसका परिणाम अब सामने आ गया। भगवान महावीर से जुड़े लछुआर को झाझा हावड़ा मेल लाइन से और दूसरी तरफ गया लखीसराय गया रेल लाइन से जोड़ने की लंबित मांग को रेल मंत्रालय से अपनी स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने अनुरोध किया है, जिसपर सहमति जल्द ही मिलने वाली  है।

विधायक बंटी चौधरी ने कहा कि इसके लिए बिहारसरकार को पूरे जमुई और शेखपुरा वसियों के तरफ़ से धन्यवाद। उन्होंने बताया कि झाझा हावड़ा मेन लाईन से भाया महावीरजन्म स्थान लछुवाड़ लखीसराय गया लाईन से जोड़ने की माँग मेरे द्वारा  ग़ैर सरकारी संकल्प के माध्यम से शीतकालीन-सत्र में किया गया । जिसको बिहार सरकार के परिवहन विभाग के मंत्री संतोष निराला ने गम्भीरता से लेते हुए उन्हनो सदन में बताया की अतिमहत्वपूर्ण जनउपयोगि और तीर्थ यात्रियों के सुविधा को देखते हुए बिहार सरकार रेल लाइन जोड़ने की माँग रेल मंत्रालय भारत सरकार को अनुरोध कर प्रस्ताव करेंगी।

सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी बिहार के युवा तुर्क के राजनेता के तौर पर अपनी छवि बनाने में कामयाब हुए है जनहित के मुद्दे को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा के अंदर तक संघर्षरत रहते हैं। क्षेत्र की जनता में काफी लोकप्रिय है युवा है, लोगों से मिलने जिले की प्रक्रिया जारी रहती है। किसी भी विषय पर मुखर होते हैं। उसका परिणाम की उनकी लोकप्रियता के रूप में देखा जा सकता है।


Spread the news