मधेपुरा : विश्व एड्स दिवस पर रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : रविवार को मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के प्रांगण से राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों द्वारा महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य डा अशोक कुमार की अध्यक्षता में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। जो शहर के कॉलेज चौक, सदर अस्पताल, पानी टंकी चौक, पश्चिमी बाईपास रोड होते हुए महाविद्यालय के प्रांगण में रैली का समापन किया गया. छात्र-छात्राओं ने रैली में एड्स दिवस पर नारा ‘एड्स मुक्त हो राष्ट्र हमारा, एड्स की रोकथाम में युवा सदस्यों का योगदान, विश्व एड्स दिवस को मनाओ, ऐड्स विषय में जागरूकता अभियान चलाओ, विश्व एड्स दिवस मनाएंगे दुनियाभर में जनजागृति लाएंगे जैसे स्लोगन के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया।

अध्यक्षीय संबोधन के क्रम में प्राचार्य डा अशोक कुमार ने कहा कि आज पूरे विश्व में एड्स जागरूकता रैली निकालकर आम लोगों को इस जानलेवा एवं लाईलाज बीमारी से बचने के लिए जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि एड्स का रोग छूने से नहीं फैलता है. इस रोग के बारे में अनेक भ्रांतियां समाज में फैली हुई हैं। जिनके चलते एड्स के रोगियों का समाज द्वारा बहिष्कार कर दिया जाता है. एड्स जैसे विषय पर खुली चर्चा होना आवश्यक है ताकि एड्स के रोगी समाज में अपना सामान्य जीवन जी पाएं। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो बिजेंद्र मेहता ने कहा कि एड्स एक ऐसी बीमारी है, जो एचआईवी वायरस के कारण मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है। इसका कोई स्थाई इलाज नहीं है, हालांकि वायरस को पूरी तरह फैलने से रोकने या कम करने के लिए दवाएं हैं। वायरस के स्थानांतरण के मुख्य माध्यमों में से एक है, असुरक्षित यौन संबंध। एड्स के प्रहार से लड़ने का एकमात्र तरीका है और वह है लोगों में जागरूकता उत्पन्न करना।

मौके पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य डा भगवान कुमार मिश्रा, नीरज कुमार मंडल, प्रो दिनेश कुमार, प्रो चंदेश्वरी प्रसाद यादव, प्रो अभय कुमार, प्रो बैजवंश, अमलकिशोर, तरुण कुमार, भरत साह, योगी प्रसाद, पुष्पा कुमारी, राणा प्रताप, रणधीर कुमार, विजय कुमार, पप्पू कुमार सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


Spread the news