दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव का आगाज कल, फिल्म से लेकर स्थानीय कलाकार देंगे प्रस्तुति

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन दरभंगा के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव, 2019 का शुभारंभ 30 नवम्बर 2019 को होने जा रहा है। मिथिला लोक उत्सव के सारे कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में होगे।

जिला प्रशासन द्वारा समारोह की तैयारी लगभग पूरी रही है। सभी संबंधित विभागो द्वारा अपने-अपने पंडाल-स्टॉल को सजाने-सवारने के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 30 नवम्बर 2019 को नेहरू स्टेडियम में निर्मित मुख्य मंच से 5:45 बजे अपराह्न प्रभारी मंत्री-सह-योजना एवं विकास विभाग महेश्वर हजारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया जायेगा। 5:55 बजे अपराह्न जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया जायेगा। तदुपरांत अतिथियों का उद्बोधन होगा। मिथिला लोक उत्सव 2019 में भाग लेने वाले आमंत्रित सभी कलाकारों के लिए टाइम स्लॉट निर्धारित कर दिया गया है। इस बार ज्यादा संख्या में जहाँ प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया है वहीं बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया।

इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षदगण, अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। गौरतलब हो कि कुछ स्थानीय लोगो सहित विधायक ने भी स्थानीय प्रतिभाओं को नजरअंदाज करने का आरोप लागया है।


Spread the news