मधेपुरा : आमरण अनशन के समर्थन में किया गया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को युवा जिला राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा युवा रालोसपा के कार्यकारिणी अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।

मौके पर अभिषेक कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गलत बयान बाजी पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा केंद्रीय विद्यालय की मांग को लेकर 26 नवंबर से आमरण अनशन किया जा रहा है। जिसमें मधेपुरा के लिए भी केंद्रीय विद्यालय की मांग की गई है। लेकिन शिक्षा में सुधार को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री संवेदनहीन की तरह बात कर रहे हैं। इसलिए रालोसपा के कार्यकर्ताओं द्वारा आमरण अनशन के समर्थन में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।

मौके पर नगर अध्यक्ष संदीप प्रकाश, नगर युवा अध्यक्ष गौतम कुमार गोपी, घैलाढ़ प्रखंड युवा अध्यक्ष सुनील यादव, नगर सचिव मोनू सिंह, चंदन यादव, मनीष कुमार, रजनीश सिंह, राकेश कुमार, आशिक खान, अभिनव आनंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School