मधेपुरा : विभिन्न मांगों लेकर बिहार राज निर्माण कामगार यूनियन का जिला कन्वेंशन

Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : बिहार राज निर्माण कामगार यूनियन का जिला कन्वेंशन अनिलाल यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित कलावन के समक्ष आयोजित की गई।

कन्वेंशन में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले निर्माण मजदूरों को शोषण से बचाने के लिए 13 सदस्यों की जिला कमेटी का गठन किया गया। यह कमिटी संपूर्ण जिले में कार्यरत निर्माण मजदूरों को संगठित करेगी तथा श्रम कल्याण बोर्ड में संचालित योजनाओं को जानकारी देते हुए प्रदत योजनाओं से ससमय उन्हें लाभान्वित कराएगी। जिला कमेटी पूरे बिहार में निर्माण मजदूरों की बेटी की शादी में डेढ लाख रुपये का अनुदान दिलाने, प्रति माह पांच हजार रुपये पेंशन दिलाने के आधार पर प्रतिवर्ष 18 हजार रुपये का आधार, मातृत्व लाभ योजना तीन वर्षों तक लगातार भुगतान कराने, आवास निर्माण मजदूरों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी परिवार को राशन कार्ड दिलाने, भूमिहीनों को गृह निर्माण के लिए वास जमीन दिलाने के लिए जिले एवं राज्य स्तर पर लगातार संघर्ष करेगी।

 मौके पर केंद्र सरकार की जन विरोधी तथा मजदूर विरोधी नीतियों के विरुद्ध सीडब्लूएफआई का पांच दिसंबर को सांसद भवन पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय रैली का नई जिला कमेटी ने समर्थन किया। साथ ही पांच सौ निर्माण मजदूरों को दिल्ली रैली में ले जाने की घोषणा की। वहीं आठ दिसंबर के अखिल भारतीय मजदूर हड़ताल को भी समर्थन किया। साथ ही बड़ी संख्या में आम हड़ताल में शामिल होने का आवाहन किया।

मौके पर बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन के राज्य महासचिव नाथून जमेदार, राज्य अध्यक्ष सुंदेश्वर सहनी, राज्य कोषाध्यक्ष उमेश कुमार राय, गोविंद शर्मा, राजदीप कुमार, संतोष साह, प्रमोद राम, दिनेश कुमार, विद्यानंद राम, विजय कुमार, विपिन राम, पवन राम, पारो देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, सीमा देवी, मुन्ना कुमार, विंधेश्वरी मेहता, सुखो सहनी, ओम प्रकाश मोदी, सीपीआई राज्य कमेटी सदस्य गणेश मानव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news