मधेपुरा : राजनीति विज्ञान विभाग में खुली मौखिकी परीक्षा का आयोजन

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को बीएनएमयू के राजनीति विज्ञान विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में शोधार्थी मनीषा कुमारी के खुली मौखिकी परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसके एक्सटर्नल के रूप में मगध विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग के अवकाश प्राप्त प्रो राम भरत सिंह एवं इंटरनल के रूप में बीएनएमयू के राजनीति विज्ञान विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डा कल्पना मिश्रा उपस्थित थे।

खुली मौखिकी परीक्षा राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह सोशल साइंस के डीन डा एचएलएस जौहरी की अध्यक्षता में किया गया। शोधार्थी मनीषा ने भारतीय दलितों के मुक्ति आंदोलन में डा भीमराव अंबेडकर का एक अध्ययन पर अपना शोध जमा की। इसमें परिसर के सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शोधार्थी, छात्र- छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।

मौके पर रिसर्च सर्व नारायण सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्या डा लालपरी देवी, एमएलटी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य राजाराम प्रसाद, असिस्टेंट प्रोफेसर शशांक मिश्रा, स्कॉलर सारंग तनय, माधव कुमार, महेश कुमार पिंटू, अर्जुन प्रसाद यादव, डा केडी राय, डा एमआई रहमान, अनंत कुमार, जयन्त कुमार मुन्ना, दयानंद, प्रिंश,आदि मौजूद रहे. उपस्थित सभी लोगों ने शोधार्थी मनीषा कुमारी को ढेर सारी बधाई दी।


Spread the news