मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज शहर के मिड्ल चौक और हाट के बीच एनएच 107 पर बुधवार को एक व्यक्ति से बाइक सवार दो झपटमार ने 45 हजार रुपये उड़ा ले गए। बताया गया कि शहर के केनरा बैंक से रूपये निकाल कर आ रहे व्यक्ति को झपट मार ने निशाना बना कर 45 हजार रुपये उड़ा ले गया।
पीड़ित व्यक्ति दिबरा बाजार निवासी विजय मंडल ने बताया कि करीब 2 बजे केनरा बैंक से 45 हजार रुपये निकासी किये थे। रूपया लेकर टेम्पो पकड़ने जा रहे थे। इस दौरान मिड्ल चौक और हाट बाजार के बीच एनएच 107 पर झप्पटा मार कर रूपया से भरा थैला लेकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।