मधेपुरा : राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 14 क्रिकेट बालक प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 14 क्रिकेट बालक प्रतियोगिता नौवें दिन की शुरुआत गोपालगंज बनाम मुजफ्फरपुर के बीच क्वार्टर फाइनल मैच से हुआ।

 जिला कबड्डी संघ सचिव सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवें दिन टीपी कॉलेज मैदान पर मैच क्वार्टर फाइनल गोपालगंज बनाम मुजफ्फरपुर के बीच चला गया। टॉस जीत कर मुजफ्फरपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। जिसमें लवय ने 41रन और अक्षत ने 13 रन बनाए। गोपालगंज के गेंदबाज प्रशांत ने एक विकेट और अनीश ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी गोपालगंज की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 86 रन बना पाई। जिसमें प्रशांत ने 53 रन बनाए। मुजफ्फरपुर के गेंदबाज लवय ने तीन विकेट, हिमांशु ने दो विकेट और विश्वजीत दो विकेट लिए। यह मैच मुजफ्फरपुर ने पांच विकेट से जीत लिया।

पांच विकेट से जीता क्वार्टर फाइनल मैच : बीएन मंडल स्टेडियम में स्टेडियम में क्वार्टर फाइनल मैच समस्तीपुर बनाम नवादा के बीच खेला गया। नवादा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 89 रन बनाए। जिसमें अमरीश ने 38 रन और आलोक ने 11 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी समस्तीपुर के बल्लेबाज पांच विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। जिसमें आधार ने 30 रन और अनुरागदीप ने 18 रन बनाए। नवादा के गेंदबाज जितेंद्र ने चार विकेट लिए। यह मैच समस्तीपुर ने पांच विकेट से जीत लिया।

मुजफ्फरपुर को हराकर सिवान बना विजेता : सेमीफाइनल मुकाबला टीपी कॉलेज के मैदान पर सिवान बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए।  जिसमें हिमांशु ने 41 रन बनाए। सिवान के गेंदबाज नीलेश ने तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी सिवान की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 109 रन बना ली. जिसमें आयुष ने 30 रन, रिजु ने 34 रन और अमित ने 19 रन बनाए। मुजफ्फरपुर के गेंदबाज लव ने दो विकेट और अक्षत ने तीन विकेट लिए. यह मैच सिवान ने पांच विकेट से जीत लिया।

तीन विकेट से विजेता बना समस्तीपुर : वही बीएन मंडल स्टेडियम में सेमीफाइनल समस्तीपुर बनाम पूर्वी चंपारण बीच खेला गया। पूर्वी चंपारण ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। समस्तीपुर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए। जिसमें मो आलम ने 30 रन और आदर्श ने 20 रन बनाए। पूर्वी चंपारण के गेंदबाज बादल ने चार विकेट और विपिन ने एक विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी पूर्वी चंपारण की टीम ने सभी विकेट खोकर मात्र 69 रन ही बना पाई। जिसमें आदित्य ने 15 रन और अमन ने 21 रन बनाए। समस्तीपुर ने यह मैच तीन विकेट से जीत लिया।

फाइनल मुकाबला आज : सचिव अरुण कुमार ने बताया कि गुरुवार को राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह बीएन मंडल स्टेडियम में होगा। फाइनल मुकाबला सिवान बनाम समस्तीपुर के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, नवादा के खिलाड़ीयों का मेडिकल जांच के उपरांत के प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया। पूर्वी चंपारण से चार, गोपालगंज से पांच एवं नवादा से चार खिलाड़ी को बाहर किया गया।


Spread the news