मधेपुरा/बिहार : बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित नजमुन निशा कॉम्प्लेक्स में संगठन विस्तार के लिए जदयू जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ट की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जदयू जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष हाजी अशफाक ने की। वहीँ बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुस्तफा कमाल के अलावा अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो गुलहसन, जदयू दलित प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष नरेश पासवान, व्यवसायी प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी सहित पार्टी के अन्यं पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुस्तफा कमाल ने नवनिर्वाचित ज़िला अध्यक्ष हाजी अशफ़ाक़ को बढ़ाई देते हुए निर्देश दिया कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने हेतु जिला से लेकर पंचायत स्तर तक ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को जोड़कर, इसकी रिपोर्ट आगामी 20 जनबरी 2020 तक प्रदेश कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अकलियत समुदाय के विकास हेतु चलाये जा रहे मनसूबे की जानकारी से अवगत करावें ताकि वो उस योजना का फायदा उठा सके ।
बैठक के दौरान जदयू के कद्दावर नेता अशरफ के निधन पर बैठक में मजूद तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट कर उन्हें खेराज-ए-अकीदत पेश की गई।
बैठक में शाहबाज़ नैयर, मो० इमरान, मो फकरे आलम, जफीर, हिफजुर रहमान, मजहर, फसी उद्दीन, मो सादाब, मो सत्तार, मो सलाउद्दीन सहित अन्य मौजूद थे।