मधेपुरा : बेहतर तालीमी नजाम के लिए महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा को यूनिसेफ ने किया सम्मानित

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार :  प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय को यूनिसेफ के द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विद्यालय द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बाल अधिकारों की रक्षा व सुरक्षा के लिए दिया गया है। लिहाजा विद्यालय की इस उपलब्धि पर लोग बधाई संदेश प्रेषित कर रहे हैं।

     उक्त बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने बताया कि विद्यालय परिवार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कड़ी मेहनत की जाती रही है । इसके अलावा बाल अधिकार की रक्षा व सुरक्षा तथा बच्चों शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए भी समय-समय पर गतिविधियां आयोजित किया जाता है । उन्होंने बताया कि विद्यालय परिवार के इस समवेत प्रयास से बच्चे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रहे हैं तथा उनमें जीवन कौशल की क्षमता विकसित हो रही है । लिहाजा यूनिसेफ और टीचर्स आॅफ बिहार पोर्टल ने विद्यालय को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है।

        श्री पासवान ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के दिन संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूनिसेफ और टीचर्स आॅफ बिहार पोर्टल  द्वारा विद्यालय को सम्मानित किया जाना बड़ी बात है । उन्होंने बताया कि इस सम्मान से विद्यालय परिवार की जिम्मेदारी और बढी है ।

     बहरहाल विद्यालय परिवार को लगातार  बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। युवा  जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अबुसालेह सिद्दीकी, जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार बंटी, उप मुखिया अमित ठाकुर, संकुल समन्वयक विजय कुमार, समाजसेवी मनौवर आलम, संपादक व पत्रकार संजय कुमार सुमन,  पत्रकार शहंशाह कैफ, शिक्षक नासिर आलम, अमीम आलम, सुजीत सिंह, अब्दुल मोईद, अब्दुल रहमान आदि ने विद्यालय परिवार को बधाई देकर उत्साहित किया है ।


Spread the news
Sark International School