बेहद शर्मनाक : सुपौल जिले में अब तीन साल की मासूम बच्चियों की भी अस्मत महफूज नहीं

Sark International School
Spread the news

टीआरटी डेस्क

छातापुर/सुपौल/बिहार : सुपौल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई, जिला अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों पर महज तीन साल की मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया। लेकिन अबतक एक भी बलात्कारी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जानकारी अनुसार सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र और जदिया थाना क्षेत्र में इंसानी खाल में छुपे दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया ।

बताया जाता है कि छातापुर थाना क्षेत्र के सुरजापुर पंचायत में मंगलवार की शाम एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ के दुष्कर्म किए जाने की मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर पीड़िता की मां द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि, मंगलवार की संध्या चार बजे मैं काम करने बगल के खेत चली गई थी, अन्य दिनों की भांति, मेरी बच्ची कुछ बच्चों के साथ दरवाजे पर खेल रही थी, इसी बीच पड़ोस के ही वार्ड आठ निवासी उपेन्द्र राम के 22 वर्षीय पुत्र रौशन राम ने खेलने के दौरान मेरी बच्ची को गोद मे उठाकर अपने घर ले के चला गया, उस के बाद मेरी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर साथ मे खेल रही बच्ची मुझे खेत मे जाकर घटना की जानकारी दिया । जिसके बाद मैं दौड़ते हुए अपने घर आई, मेरी बेटी घर मे नहीं थी, तब जाके मैं दुष्कर्मी के घर गई तो देखी की बच्ची उसके घर बेहोश पड़ी है ।

इधर बलात्कारी घटना को अंजाम देकर घर से फरार था । उनके परिजनों द्वारा थाना पुलिस में शिकायत नहीं करने का धमकी दिया और कहा कि थाना जाओगी तो मेरे पास बहुत रुपया है, तुम्हें देख लेंगे । मैं किसी तरह हिम्मत जुटाकर थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद छातापुर पुलिस ने पीड़ित बच्ची को प्रथम उपचार हेतु पीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ से डॉक्टर बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पंचायत में भी तीन वर्ष की नाबोध बच्ची के साथ दरिंदे ने दुष्कर्म किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक घर से फरार है। जानकारी अनुसार रविवार को पीड़ित बच्ची की दादी कोरियापट्टी पुल से पूरब एक खेत में धान काटने गई थी। दादी के साथ खेत गई मासूम थोड़ी देर बाद पानी पीने के लिए रोने लगी। इस बीच खेत मालिक का 18 वर्षीय पुत्र भूषण कुमार वहां पहुंचा। जब वह घर आने लगा तो उसकी दादी ने बच्ची को घर पर छोड़ देने को कही। घर पहुंचाने के क्रम में भूषण ने पास के एक बांसबाड़ी में ले जाकर बच्ची से दुष्कर्म किया और फिर उसे घर पर छोड़ दिया।

इसका खुलासा तब हुआ जब शाम को खेत से लौटी दादी ने उस मासूम बच्ची को बदहवास हालत में देखा। परिजन जब इसकी शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचे तो भूषण के परिवार वाले गाली- गलौज देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए और जान से मार देने की धमकी देने लगे। जब स्थानीय स्तर पर सुलह नहीं हो सका तब सोमवार को पूरे घटनाक्रम की जानकारी जदिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार को दी गई। जानकारी मिलते ही बच्ची के मेडिकल चेकअप के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई, थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्रार्थमिकी दर्ज कर लिया गया है। आरोपी भूषण कुमार समेत परिजनों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है।


Spread the news
Sark International School