नालंदा : महिला ने एक साथ तीन बेटी को दिया जन्म, जच्चा व बच्चा सभी स्वस्थ

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के परवलपुर प्रखंड के छतरपुर गांव निवासी पंकज कुमार की पत्नी ने बिहारशरीफ स्थित प्राइवेट क्लीनिक में एक साथ तीन लड़की को जन्म दिया, बच्चा और जच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ है। इससे कुदरत का करिश्मा नहीं तो और क्या कहेंगे?

इस करिश्माई सूचना पर आसपास के लोगों को जैसी भनक लगी, एक नजर देखने के लिए अस्पताल में भीड़ लग गई, लेकिन गरीब इस परिवार के समक्ष एक नई समस्या जरूर उत्पन्न कर दी। जो एक बहुत ही चिंतनीय विषय है। एक तरफ जहां सरकार और प्रशासन बच्ची के जन्म पर पूरी सहायता करने की बात करती है वही इस संबंध में इसकी जानकारी होने के बावजूद भी जिला और प्रखंड प्रशासन के एक भी पदाधिकारी इस परिवार का सुध लेने अस्पताल नहीं पहुंचे। आखिरकार इस महंगाई के दौर में तीन बच्चियों के एक साथ जन्म लेने से एक गरीब परिवार किस तरह भरण पोषण करेंगे, इसकी चिंता इस परिवार के मुखिया पंकज कुमार को काफी सता रही है।


Spread the news
Sark International School